छत्तीसगढ़ के इस बेटे ने प्रदेश का नाम किया रौशन ; जानिए इनके बारे में…

राजनांदगाव: राजनांदगाव जिले से एक अच्छी खबर आ रही है। जिले के एक और युवक ने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। इस बार जिले के साहित्यिक एवं पुराने बख्शी परिवार के बेटे ने प्रदेश का नाम रौशन किया है। भारत सरकार ने भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी राहुल श्रीवास्तव को रोमानिया में भारत का राजदूत नियुक्त किया है। राहुल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के रहने वाले हैं, और पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी के पोते हैं।

उनके माता-पिता भी राजनांदगांव में ही रहते हैं। राहुल ने 1999 में विदेश सेवा में नौकरी ज्वाइन की थी। वे इससे पहले मास्को, कजाखिस्तान , लंदन, वेनेजुएला में भी भारतीय राजदूतावास में अपनी सेवाएं दे चुके है।

खबर को शेयर करें