रायपुर : राजधानी रायपुर के आमानाका थाने से युवक द्वारा अपनी एक्स प्रेमिका का रेप करने की खबर है. पुलिस को मिली शिकायत में बताया गया है की 26 वर्षीय पीड़ित युवती गरियाबंद जिले की रहने वाली है, और उसकी शादी हाल ही 4 मई को रायपुर में हुई थी. लेकिन पुराने प्रेमी ने डरा धमका कर अपने पास बुलाया और टाटीबंध स्थित किराए के मकान में ले जाकर उसके साथ रेप किया है.
शिकायत में कहा गया है की शादी के बाद भी उसका पुराना प्रेमी रामानंद निषाद मिलने की बात कहने लगा, नहीं मिलने पर जान से मारने और उनके बीच के संबंध को सार्वजनिक कर देने की धमकी देता था. बदनाम होने के डर से पीड़ित युवती उससे मिलने रायपुर आ गई, फिर आरोपी युवक आमानाका स्थित उसे अपने किराये के मकान ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी रामानंद निषाद के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत के बाद आरोपी युवक फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है.