रायपुर:
राजधानी में दिन दहाड़े गोली चलने से सनसनी फैल गयी है। मामूली विवाद में एक रिटायर्ड मिलिट्री मैन ने कार पर गोली मारी है। हालांकि इस घटना मे किसी को चोट नहीं आयी हैं वहीं मौके पर सिविल लाईन पुलिस पहुंची हुई जो जांच में जूटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक घटना सिविल लाईन थाने के शंकर नगर क्षेत्र की है। इंडियन आर्मी से रिटायर्ड अरूण बाजपेयी उम्र 73 साल पार्किंग विवाद पर कुसुम जाजू पति भगोती प्रसाद जाजू की कार पर गोली चलायी है। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आयी है। बताया जा रहा हैं कि शंकर नगर शेक्टर वन में अरूण बाजपेयी का घर है। गाड़ी पार्क को लेकर कुसुम और अरूण वाजपेयी के बीज विवाद हुआ।
विवाद के बाद आरोपी अरूण ने अपनी रायफल से कुसुम जाजू के कार में गोली चला दी। हालांकि इस घटना मे कुसुम बाल बाल बच गयी है। मौके पर पहुंची सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी अरूण वाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की इस हरकत से पूरे कॉलोनी में भय का माहौल पैदा हो गया है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में आरोपी अरुण को 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर जेल भेजने की तैयारी में है