- रायपुर के बीरगांव, इलाके में करणी सेना ने कल किया था प्रदर्शन
- शिवसेना और करणी सेना की बीच रास्ते में हुई धक्का-मुक्की
रायपुर: एक्ट्रेस कंगना रनोट और शिवसेना के नेता संजय राउत के बीच मुंबई में चल रहे विवाद का असर रायपुर में भी दिखाई देने लगा है। यहाँ करणी सेना के नेताओं ने कंगना के समर्थन में रेली निकाली, यह रैली बीरगांव इलाके में निकाली गई। करणी सेना के नेता संजय राउत, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे। अब इनका सामना कुछ ही दूरी पर पहले से ही मौजूद शिव सैनिकों से हो गया। दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दी। दोनों गुटों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।
दोनों पक्षों ने दर्ज़ करवाई शिकायत
करणी सेना के जिला प्रमुख रविंद्र सिंह ने बताया कि शिवसैनिक जबरदस्ती हमारे सामने आकर विवाद कर रहे थे। रैली के रास्ते में सामने से जीप खड़ी कर दी, पोस्टर फाड़ने की कोशिश की गई। स्थानीय पुलिस से हमने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ शिवसैनिकों ने करणी सेना के इस प्रदर्शन को गलत और राष्ट्र विरोधी लोगों का साथ देने वाला बताया। शिव सैनिकों के गुट ने भी इस मामले में एक शिकायती आवेदन उरला थाने में देकर करणी सेना के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।