चेम्बर चुनाव के लिए रायपुर मशीनरी मर्चेंट के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने जय व्यापार पैनल को दिया समर्थन
रायपुर: छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के आगामी चुनाव के संदर्भ में आज रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने व्यापार हित में सराहनीय कदम उठाया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने व्यापार हित को सर्वोपरि मानते हुए आगामी चुनाव के लिए अपना समर्थन जय व्यापार पैनल को दिया है।
श्री जग्गी ने कहा कि चेम्बर को अब सशक्त नेतृत्व की जरूरत है इसलिए सभी व्यापारियों को जय व्यापार पैनल के साथ आगे बढ़ते हुए व्यापार हित को प्राथमिकता देनी चाहिए। पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़ ने बताया कि चुनाव 2021 के संदर्भ में श्री जग्गी एवं जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष श्री परवानी के बीच सकारात्मक चर्चा हुई एवं चेंबर को सशक्त नेतृत्व देने के लिए दोनों के बीच सहमति बनी एवं चेंबर चुनाव में साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया गया। व्यापार एवं उद्योग के बीच आने वाली समस्याओं का निराकरण सशक्त रूप से करने का निर्णय लिया गया।
छत्तीगढ़ चेम्बर आॅफ काॅमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी जी लगभग 30 वर्षो व्यापारी हितों मे कार्य कर रहे और उन्होनें ने अपने साथियों से अपील की इस बार चेंबर चुनाव में अपने अमूल्य मत जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों को देकर उन्हें विजयी बनाये ।
इस अवसर पर भाटापारा से श्रीचन्द छाबडिया, बृज किशोर अग्रवाल, इकबाल अहमद, छबलानी जी, सोनराज गोलछा, अजय बुरड़, हर्षुक पटेल, पीयूष जेठवा, मनोज जैन, शोयब अंसारी, हनसाराम चैधरी, मनीष सुबनानी, नंदकिशोर राठी, अजय अग्रवाल, विक्क्ी रतनानी, नरसिंह राम, गोवाराम, राज वाधवानी, राकेश लुडवानी, सूरज जेठानी, सुरेन्द्र जेसरानी, रायपुर से राजेन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन, सुभाष बजाज, रमी पारवानी, योगेंद्र नारंग , नरेन्द्र दुग्गड़, मगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, गार्गीशंकर मिश्रा, अजय अग्रवाल, अजय तनवानी, राम मंधान, सुरिन्दर सिंह, अमर गिदवानी, कन्हैया गुप्ता, अजीत सिंह कैम्बो, जनक वाधवानी, निलेश मुंदड़ा, कांती पटेल, रजत छाबड़ा, एवं कैलाश खेमानी, आदि उपस्थित रहे।