रायपुर: पिछले कुछ दिनों से हो रही जोरदार बारिश के चलते रायपुर-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग को जिला प्रशासन ने आवागमन के लिए बंद करा दिया है। दरअसल बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग कई फीट नीचे पानी में डूब गया है। इस मार्ग पर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित किया है।
दरअसल राजिम और गरियाबंद के साथ चलने वाली पैरी नदी भारी बारिश के कारण काफी तेजी से बह रही है और उसने सड़क पर भी कब्जा कर लिया है। पानी के तेज बहाव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग कई फीट नीचे डूबा हआ है। नतीजतन हाई अलर्ट घोषित करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन/परिवहन रोक दिया गया है।