RAIPUR | DME डाॅ आदिले पर दुष्कर्म के बाद भ्रष्टाचार का लगा आरोप; नियुक्ति, प्रमोशन और मेडिकल उपकरण खरीदी में करोड़ों की हेराफेरी का आरोप

रायपुर: दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद डीएमई डाॅ एसएल आदिले अब एक और आरोप में फंस गए हैं। उन पर नियुक्ति में गड़बड़ी, उपकरण खरीदी में भ्रष्टाचार और प्रमोशन में धांधली करने का आरोप लगाया गया है। हाॅस्पिटल बोर्ड के चेयरमैन डाॅ राकेश गुप्ता ने बताया है कि रायगढ़ और जगदलपुर में डीन और डीएमई रहते हुए उन्होंने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है।

सीएम को लिखे पत्र में डाॅ गुप्ता ने कहा है कि डीकेएस अस्पताल में भी उन्होंने प्रभारी रहते हुए मेडिकल उपकरणों की खरीदी में करोड़ों का घोटाला किया है। नर्सिंग होम व मेडिकल काॅलेज की लाइब्रेरी में किताब खरीदी में भी फर्जीवाड़ा किया गया है। सभी मेडिकल कालेज के डीन के अधिकार का अतिक्रमण कर पूर्व डीएमई आदिले ने नर्सिंग टीचर्स और मेडिकल कालेज शिक्षकों को हटाकर गलत तरीके से अवैध नियुक्तियां की है। डाॅ गुप्ता ने इन सभी मामलों में विस्तृत जांच की मांग की है।

खबर को शेयर करें