रायपुर: भूपेश बघेल की सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। शुरूआत वर्चुअल मैराथन से की गयी है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का पहला आयोजन किया जा रहा है, जिसका बेहतरीन रिस्पाॅन्स भी देखने को मिल रहा है। सुबह 6 बजे से शुरू हुई इस दौड़ में 35 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने वीडियो अपलोड किए हैं।
आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल इन दिनों दौरे पर हैं, बावजूद इसके वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया है। वहीं इस आयोजन में प्रदेश के मंत्री, आईएएस, संसदीय सचिव, विधायक सहित आम लोग भी जुड़ रहे हैं। वर्चुअल मैराथन का आयोजन छत्तीसगढ़ जनसंपर्क और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से किया गया है, जिसमे करीब 70 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है।