RAIPUR | 550 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, सीएम भूपेश ने दिया आशीर्वाद

रायपुर : राजधानी में आयोजित विवाह समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री अनिला भेड़िया शामिल हुए. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 550 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया गया. साइंस कॉलेज मैदान में मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने सभी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शादी करना माता-पिता की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है, सबके जीवन में ये पल आता है. छत्तीसगढ़ में कहावत है कि- ‘घर बनाके देख, बिहाव कराके के देख. आज शादी करना बहुत खर्चीला हो गया है.’

सीएम ने कहा कि आप लोग समाज के लिए रोल मॉडल है. ऐसे ही शादी के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जाए. भूपेश बघेल ने वर-वधू व उनके परिजनों को बधाई दी.

देखिये विडियो:-

https://www.facebook.com/BhupeshBaghelCG/videos/640815096485937/
खबर को शेयर करें