RAIPUR | लाॅकडाउन में भी शाम तक मिले 52 कोरोना मरीज, हाॅटस्पाॅट भांठागांव से ही सामने आए 16 केस

रायपुर: लाॅकडाउन में भी कोरोना की स्पीड कम नहीं हो रही है। लाॅकडाउन के पहले दिन यानी बुधवार को शाम तक 52 कोरोना पाॅजीटिव मिलने की खबर है। जिस पंडरी शो में 12 कोरोना पाॅजीटिव मिले थे, वहां 3 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है।

मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 28 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। भांठागांव जो कि अब तक जिले का हाॅटस्पाॅट बन गया है, वहां 16 नए मरीजों की आज पहचान हुई है। वहीं 9 संक्रमित अन्य जगहों से मिले हैं। आपको बता दें कि भांठागांव में जिस कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गयी थी और शोक मनाने 300 लोग उनके घर गए थे, वहीं अब कोरोना पाॅजीटिव हो रहे हैं।

खबर को शेयर करें