RAIPUR | 15 विधायकों ने ली संसदीय सचिव पद की शपथ, संस्कृत भाषा में चिंतामणि महराज ने ली पद-गोपनीयता की शपथ

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास स्थान से 15 विधायकों को संसदीय सचिव पद की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि सोमवार को ही इस कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा हो गयी थी, जिसके बाद नामों पर कयास लगने शुरू हो गए थे। पहले खबर मिली थी कि केवल 12 विधायकों को संसदीय सचिव बनने का मौका मिलेगा लेकिन आज 15 विधायकों के नाम पर मुहर लगी है। चिंतामणि महराज ने संस्कृत भाषा में पद और गोपनीयता की शपथ ली।

ये 15 संसदीय सचिव ले रहे हैं शपथ

खल्लारी विधायक- द्वारिकाधीश यादव
महासमुंद- विनोद सेवनलाल चंद्राकर
बिलाईगढ़- चन्द्रदेव राय
कसडोल- शकुन्तला साहू
रायपुर पश्चिम- विकास उपाध्याय
बैकुंठपुर- अंबिका सिंहदेव
सामरी- चिंतामणी महाराज
कुनकुरी- यू.डी. मिंज
भटगांव- पारसनाथ राजवाड़े
मोहला मानपुर- इंदरशाह मण्डावी
गुंडरदेही- कुंवरसिंह निषाद
नवागढ़ दृ गुरूदयाल सिंह बंजारे
तखतपुर- डाॅ. रश्मि आशीष सिंह
कांकेर- शिशुपाल सोरी
जगदलपुर- रेखचंद जैन

खबर को शेयर करें