RAIPUR | शुक्रवार को 36 नए संक्रमितों की पुष्टि, नौ पुलिसकर्मी शामिल

रायपुर: राजधानी में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से फैल रहा है। राजधानी में शुक्रवार को एक साथ 36 नए संक्रमितों तो की पुष्टि हुई है। वहीं प्रदेश में कुल 166 नए मरीज निकल कर सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोनावायरस परिवार के छोटे बच्चों तक भी पहुंच चुका है। शहर के अलग-अलग इलाकों से 5 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को नौ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए।

नौ पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य कर्मियों की तरह पुलिसकर्मी पर भी कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार को नौ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें पांच पुलिसकर्मी तेलीबांधा से है। एक कंप्यूटर विभाग भाग से, दो आरक्षक, दो 112 के ड्राइवर हैं। एक पुराना पीएचक्यू का एसबी कर्मी, दो पुलिसकर्मी बाहर से आए थे वह भी संक्रमित हो गया, राजधानी में तीन थाने सील हो चुके हैं । इनमें तेलीबांधा अभी भी सील है। इसी तरह बिजली विभाग के 2 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं जो पिछले दिनों संक्रमितों की संपर्क में आए थे।

बढ़ाई जाएंगी कंटेनमेंट जोन

राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या 79 है।

खबर को शेयर करें