रायपुर: विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3807 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया है। बजट पर कल चर्चा की जाएगी। विधायक बृजमोहन ने इससे पहले हाथियों की मौत का प्रश्न उठाया था।
विधायक ने कहा कि तीन महीने में ही 10 हाथियों की मौत हो गयी है। उन्हांेने कहा कि कुछ खास जगहों पर ही हाथी की मौत हो रही है। कहीं इसमें कोई रैकेट तो शामिल नहीं है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाथियों के अंगों की कीमत काफी है। इसका जवाब देते हुए वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई भी अंतरराष्ट्रीय रैकेट सक्रिय नहीं है, हाथियों की मौत विभिन्न वजहों से हुई है।