RAIPUR | पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मरवाही उपचुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी, विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद ये होगी रणनीति

रायपुर: अजीत जोगी के देहांत के बाद मारवाही सीट के लिए उपचुनाव होना है। कांग्रेस, भाजपा और जनता कांग्रेस इस चुनाव को जीतने में अपनी ताकत झोकेंगी। पर जनसंपर्क की शुरूआत करने में भाजपा ने बाजी मार ली है। भाजपा ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को प्रभारी बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भूपेन्द्र सवन्नी को सह-प्रभारी नियुक्त किया है। विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र में दिग्गज भाजपा नेताओं का प्रवास होगा। दिग्गज नेता मंडल स्तर की बैठकों में शामिल होंगे व कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे। भाजपा की रणनीति यही होगी कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिन पोलिंग बूथों में प्रदर्शन कमजोर रहा है उस पर ज्यादा ध्यान दिया जाए।

खबर को शेयर करें