रायपुर: कांकेर पुलिस ने रायपुर के ललिता चौक स्थित VIT Computers में छापामार करते हुए संचालक हितेश अग्रवाल को हिरासत लिया है। कांकेर में पिछले दिनों नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। उसी मामले पर इनपुट के आधार पर VIT Computers में मारा गया छापा।
नक्सलियों को वॉकी-टॉकी, कम्प्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बिना बिल के नक्सलियों को सप्लाई करने के आरोप में कांकेर पुलिस ने रायपुर में VIT Computers के मालिक हितेश अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। आपको बता दें कि आरोपी को राजनांदगाँव से हिरासत में लेकर रायपुर के ललिता चौक स्थित राठौर कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस कारोबारी हितेश अग्रवाल को अपने साथ कांकेर लेकर रवाना हो गई है।