रायपुर : कारोबारी अपहरणकांड मामले पर सोशल मीडिया में बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास के द्वारा किए गए कमेन्ट को लेकर धरसींवा पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया है जिसमे कहा गया है की 25 जनवरी को सुबह 10 बजे पुलिस चौकी सिलतरा, थाना धरसींवा में उपस्थित हों.
दरअसल भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कारोबारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाए जाने की पुलिस उपलब्धि पर तंज कसते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘4 करोड़ देकर व्यापारी को यूपी से छुड़ाकर लाने के लिए रायपुर पुलिस को बधार्ई. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस पोस्ट को धरसींवा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है और कहा कि सभी जानकारी (सबूत) व सुसंगत दस्तावेज के साथ 25 जनवरी को सुबह 10 बजे पुलिस चौकी सिलतरा, थाना धरसींवा में उपस्थित हों.