रायपुर: मानसून सत्र के आखिरी दिन विधायक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव मिली है। दरअसल विधायकों का कोरोना टेस्ट एंटजीन के जरिए किया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है। वह विधायक बिंद्रानावगढ़ के डमरूधर पुजारी हैं।
विधायक की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद विधानसभा में हड़कंप मच गया है। उनके पाॅजीटिव आने के बाद कई लोगों को अपना टेस्ट कराना पड़ सकता है। विधायक के संपर्क में आए लोग क्वारेंटाइन हो सकते हैं। आपको बता दें कि विधानसभा में विधायकों के लिए कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की गयी थी और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा था कि विधायक अपनी सुविधानुसार टेस्ट करा सकते हैं।