RAIPUR । महापौर के परिवार में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, शहरवासियों से की अपील

रायपुर: कोरोना संक्रमण अब महापौर के घर में दस्तक दे चुका है। महापौर के परिवार में तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उनके बड़े भाई कुछ दिन पहले बेंगलुरु से लौटे थे। जिसके बाद उन्होंने संक्रमण जांच कराई थी। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही महापौर की मां और भाभी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। परिवार के तीनों सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है, और कोविड अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

महापौर एजाज ढेबर ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए। एक संदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि मेरे बड़े भाई पिछले दिनों बेंगलुरु से लौटे थे तब से वे होम क्वॉरेंटाइन में है, मैं खुद उनसे नहीं मिल पा रहा हूं। छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के अनुसार कोरोना की जांच कराई थी। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके साथ मां और भाभी भी संक्रमित पाई गई है। परिवार की तीनों सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोविड अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

उन्होंने शहरवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार के नियमों का पालन करें और संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें

खबर को शेयर करें