रायपुर : राजधानी में इनकम टैक्स अफसरों की गाड़ियों को रायपुर पुलिस द्वारा जब्त करने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक ये गाड़ियां अधिकारियों के लिए छापेमारी करने के लिए बुलाई गई थी. और इन गाड़ियों से छापे के लिए रवाना होने से ठीक पहले रायपुर पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस का आरोप है कि ये गाड़ियां नो पार्किंग जोन में खड़ी थी और कुछ गाड़ियों के ड्राईवर ने शराब पी रखी थी.
यह पूरी घटना गुरुवार की रात को उस वक्त की गई जब आयकर विभाग के अधिकारी दबिश देने की तैयारी कर रहे थे और गाड़ियों को राज टॉकिज के पास बुलाया गया था, जहां से गाड़ियों में बैठकर अधिकारी अलग-अलग जगहों पर जाने वाले थे. इससे पहले की देर रात आयकर के अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर पाती पुलिस ने सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया.
इधर पुलिस का कहना है कि 20 गाड़ियां देर रात नो पार्किंग जोन में लगायी गयी थी, उन्हें राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अफसरों ने केंद्र सरकार में शिकायत की है. वहीं सीनियर अफसरों को भी इस बारे में सूचना दी गयी है.
इस मामले में रायपुर शहर एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि- ये आरोप सही नहीं है, जो गाड़ियाँ जब्त की गई उनमें आईटी अफसरों की गाड़ियाँ नहीं है, आईटी के अफसरों की गाड़ियों में स्टीकर लगे थे, लेकिन इन गाड़ियों में स्टीकर नहीं है, कल होने वाले प्रेसिडेंट विजिट के चलते ये कार्रवाई की गई है. जब्त की गई गाड़ियों के कुछ चालक शराब पीकर गाड़ियाँ चला रहे थे.