RAIPUR | कलेक्टर एस भारतीदासन बोले – नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी

रायपुर: जिले के कलेक्टर एस भारतीदासन ने आमजन से कहा है की पैनिक न हो और बिलकुल न घबराये. नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा की 14 अप्रेल तक लोग घरों में ही रहें, समाजिक दूरी बनाए रखें, इससे संक्रमण चक्र को तोड़ने में मदद मिलेगी. फल, सब्जी, खाद्य, किराना, एटीएम, पेट्रोल की सेवा मिलती रहेगी. संयम का परिचय दें. यह बातें कलेक्टर ने एक वीडियो संदेश के ज़रिये कहीं है.

ये भी पढ़ें :-  BREAKING NEWS | कांग्रेस से रायपुर के महापौर बने एजाज़ ढेबर,कांग्रेस के पक्ष में 41 एवं बीजेपी के पक्ष 29 वोट पड़े
खबर को शेयर करें