RAIPUR | 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी होंगे पीएम उम्मीदवार? इस सवाल पर क्या कहते हैं सीएम बघेल

रायपुरः छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में मैं कह सकता हूं कि राहुल गांधी को 2024 में पीएम उम्मीदवार के रूप में लाया जाना चाहिए और पार्टी को उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी. बता दें कि कांग्रेस की ओर से शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांध के साथ सीएम भूपेश बघेल ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था.

तीन जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे फेज में निकलने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर भी जवाब दिया. पीएम पद के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये भटकाने वाली बात है, इसमें मीडिया को रुचि है.

इस दौरान कमलनाथ ने यह भी कहा था कि राहुल गांधी सत्ता की नहीं, बल्कि जनता की राजनीति करते हैं, ऐसे नेता को देश के लोग खुद-ब-खुद सिंहासन पर बैठा देते हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कई सवालों के जवाब दिए. राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब तक कामयाब रही है. उन्होंने कहा कि शुरू में लगा था कि ये केवल एक यात्रा है, बाद में महसूस हुआ कि यह एक जीवित चीज है. इसमें एहसास है. यही नहीं राहुल गांधी ने कहा, “मुझ पर हमला करने वाले आरएसएस-बीजेपी के मित्रों का धन्यवाद, चाहता हूं कि और हमला करें, उन्हें गुरू मानता हूं.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा था. इसके बाद 31 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी से सीएम भूपेश ने मुलाकात की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को दिल्ली प्रधानमंत्री से करीब एक घंटे बातचीत की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के 5 हजार 500 करोड़ रुपए से अधिक बकाया पैसे की मांग की है.

खबर को शेयर करें