Entertainment | फिल्मों के बाद ओटीटी में डेब्यू करने जा रहा है राधे मां का बेटा, आयुष्मान के बाद रणदीप हुड्डा के साथ करेंगे काम, इस वेब सीरिज का होंगे हिस्सा

नई दिल्ली: राधे मां एक ऐसी शख्सियत हैं, जो आए दिन खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं। राधे मां को लोगों के द्वारा संत घोषित किया गया है। लेकिन क्या आप उनके परिवार के बारे में जानते हैं? राधे मां का बेटा एक एक्टर है और जल्द ही ओटीटी की दुनिया में भी डेब्यू करने वाला है. जी हां, रणदीप हुड्डा के साथ राधे मां का लाडला हरजिंदर सिंह नजर आने वाले हैं।

राधे मां के बेटे का ओटीटी डेब्यू
राधे मां को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। राधे मां को दुनियाभर में करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि राधे मां का एक बेटा भी है, जो कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्हें ड्रीम गर्ल और आई एम बन्नी जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। राधे मां के बेटे का नाम हरजिंदर सिंह है और रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश उनकी अगली वेब सीरीज है। इस सीरीज में वे अहम भूमिका में देखे जाएंगे। जब से लोगों को इस बारे में पता चला है, तब से वे हरजिंदर को वेब सीरीज में देखने को बेताब हैं।

एक्टर ही बनना चाहते थे हरजिंदर
राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही क्रिकेटर या फिर एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने कहा, श्मेरे दो ही शौक रहे है। मुझे क्रिकेटर बनना था और दूसरा एक्टर. जितना मैं जानता हूं क्रिकेटर की एक उम्र होती है। एक वक्त था जब एक्टिंग की भी उम्र थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आप कभी भी कैमरे के सामने आ सकते हैं। बस युवा किरदार नहीं कर सकते हैं वरना हमेशा एक्टिंग कर सकते हैं। मैं एमआईटी पुणे से पढ़ा हूं। वहां पर जो भी इवेंट्स होते थे तो मैं उनमें लगा ही रहता था। वहां से फिर धीरे धीरे लिंक निकलता चला गया। मुझे यह भी समझ में आ चुका था कि स्टेज पर रहना मुझे खुशी देता है।

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ी फिल्म “संगी रे लहूत के आजा” के पोस्टर का हुआ विमोचन

हरजिंदर के पास काम की कमी नहीं
वहीं रणदीप हुड्डा के साथ काम करने के अपने अनुभव को लेकर हरजिंदर कहते हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। एक एक्टर के तौर पर वह मुझे बहुत पसंद हैं। मैंने उन्हें लखनऊ शूटिंग में बताया था कि मैं कई बार कई फिल्में सिर्फ उनकी वजह से देखने गया हूं वरना मैं नहीं जाता था। हरजिंदर ने बताया कि उनके पास कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, लेकिन उनके बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी।

खबर को शेयर करें