रायगढ़ : पीडब्ल्यूडी के चालक द्वारा पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक वारदात के समय पति-पत्नी घर पर अकेले थे। आरोपी शराब पीने का आदी था और इसके चलते दोनों के बीच रोज झगड़े होते थे। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
यह घटना चक्रधर नगर क्षेत्र के केलो कॉलोनी की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लक्ष्मी प्रसाद पीडब्ल्यूडी में ड्राइवर है। उसके साथ उसकी पत्नी कांति कनौजिया, बेटा यशवंत कुमार कनौजिया और बहू अनिता बाई कनौजिया रहते थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हो गई। परिवार में हर दिन लड़ाई होती थी। इस कारण जब चीख पुकार की आवाज आई तो किसी ने ज्यादा गौर नहीं किया। लेकिन बेड के नीचे शव मिलने पर इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों ने जब दरवाजा खोला तो सीढ़ियों पर महिला की शॉल मिली। खून बहने के कारण गेट पर ही जम गया था। जिस कमरे में शव मिला वहां का सामान बिखरा था, जिससे लगता है कि मारपीट के दौरान महिला और आरोपी के बीच में हाथापाई हुई होगी। पुलिस ने घटनास्थल से खून के सैंपल, आरोपी के मोबाइल और महिला की चूड़ियां बरामद किया है।