रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिलासपुर, बलरामपुर और सूरजपूर में शादियों पर रोक लगा दी गयी है। शनिवार को जिन शादियों की अनुमति मिली थी, उसे भी निरस्त कर दिया गया है। प्रशासन ने कोरोना के कारण सभी वैवाहिक कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है।
इस बाबत तीनों जिलों के कलेक्टर ने शादियों को आगामी आदेश तक निरस्त करने के निर्देश दे दिए हैं। सभी एसडीएम और तहसीलदार को भी निर्देश दिया है कि आज होने वाली शादी को छोड़कर सभी शादियों की अनुमति को निरस्त कर दिया जाए।
इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर रसीद जरूर लें। आपको बता दें कि इससे पहले शादियों में 10 लोगों को अनुमति दी गयी थी। वहीं आदेश का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।