रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टरों का पदस्थापना आदेश जारी किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में 30 अधिकारियों का नाम शामिल है। यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टरों की पदस्थापना रायपुर, महासमुंद, कांकेर, बस्तर राजनांदगांव सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में की गई है।