मोवा ओवरब्रिज पर घटिया डामरीकरण केस : ईई सहित 5 इंजीनियर सस्पेंड

रायपुर : Mowa overbridge case pwd Engineers suspended : राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज में घटिया डामरीकरण मामले में इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई है। घटिया डामरीकरण का मामला सामने आने के बाद डिप्टी सीएम और PWD मंत्री अरुण साव ने ब्रिज का निरीक्षण किया था। इस दौरान ठेकेदार का पैमेंट रोकने के साथ ही जिम्मेदार इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

डिप्टी सीएम पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव के निरीक्षण के बाद ओवरब्रिज के डामरीकरण की जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में निर्माण की गुणवत्ता बेहद घटिया पाई गई है। जिसके बाद जिम्मेदार पांच इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में कार्यपालन यंत्री (ईई) विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) रोशन कुमार साहू, और तीन उप अभियंता (सब इंजीनियर) राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज, और तन्मय गुप्ता शामिल हैं। सभी इंजीनियरों को अब नवा रायपुर स्थित पीडब्लूडी मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।

मटेरियल की क्वालिटी खराब

इस मामले की जांच 10 जनवरी को की गई थी। मंत्री के निर्देश के बाद चीफ इंजीनियर द्वारा केंद्रीय गुणवत्ता अनुसंधान प्रयोगशाला से जांच कराई गई। इसमें डामरीकरण सामग्री की गुणवत्ता मानक से कम पाई गई। जांच रिपोर्ट में औसत बिटुमिन कंटेंट, कंबाइंड डेन्सिटी और मटेरियल के ग्रेडेशन को लेकर गंभीर टिप्पणियां की गई हैं।

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ से जुड़े सैफ अली खान पर हमले के तार, पुलिस ने दुर्ग से संदिग्ध को ऐसे पकड़ा
खबर को शेयर करें