जयपुर: राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम में सचिन पायलट को कांग्रेस से बहार का रास्ता दिखये जाने के बाद सरगर्मियां तेज़ है. राजस्थान में बीजेपी के बड़े नेताओ की बैठक की भी खबरें आ रही हैं. गुलाबचंद कटारिया और राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया इस बैठक में शामिल हैं. वहीँ दिल्ली की राजनैतिक गलियारों में भी हलचल तेज़ हो गई है. इसके बाद अब माना जा रहा है कि राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच बीजेपी राज्य में संभावनाएं तलाश कर रही है. साथ ही भाजपा ने सचिन पायलट को पार्टी ज्वाइन करने का न्यौता भी दे दिया है.
इसी बीच राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के लिए दरवाजे खुले हैं. सचिन पायलट पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत होगा. साथ ही कहा कि कांग्रेस ने पायलट के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया. सियासी संकट कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. पहले से प्रस्तावित दौरे पर ओम माथुर दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं.