सैफ अली खान पर हमले के मामले में दुर्ग से पकड़ाये संदिग्ध को पुलिस ने छोड़ा – जानिए मामला | VIDEO

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़े गये सैफ मामले के सदिग्ध को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। दुर्ग आरपीएफ की टीम ने शनिवार की दोपहर को आकाश कनोज्जिया को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा था। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद अब आकाश कनोज्जिया को छोड़ दिया है।

मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा कि हम अभी संदिग्ध आकाश कन्नोजिया को छोड़ रहे हैं। कल से हम कह रहे हैं कि वह सिर्फ एक संदिग्ध है। वह आरोपी नहीं है। मुंबई पुलिस ने कहा कि वो सिर्फ एक संदिग्ध था। जांच और पूछताछ के बाद उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ देंगे।

संदेही को ऐसे किया था ट्रेस

गौरतलब है की मुंबई पुलिस को सैफ मामले में जांच के दौरान कुछ फोन नंबर मिले थे। जांच में एक संदेही का लोकेशन मुंबई से चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में मिला। मुंबई पुलिस को ये भी पता चला कि ट्रेन दुर्ग से होकर गुजरने वाली है। मुंबई पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल दुर्ग आरपीएफ को दी। इनपुट के आधार पर जैसे ही ट्रेन दुर्ग में रूकी। आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन के जनरल डिब्बे से संदेही आकाश कैलाश कन्नोजिया को पकड़ा। ट्रेन आज दोपहर 1ः30 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंची थी। संदेही युवक की पहचान मुंबई पुलिस से भेजे गये फोटो के आधार पर की गई थी।

इसके बाद संदेही को आरपीएफ की टीम ने अपनी कस्टड़ी में रखा था। देर रात मुंबई पुलिस हवाई के रास्ते दुर्ग पहुंची और युवक से पूछताछ के बाद उसे आज सुबह रेलवे स्टेशन में छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ से जुड़े सैफ अली खान पर हमले के तार, पुलिस ने दुर्ग से संदिग्ध को ऐसे पकड़ा

VIDEO

खबर को शेयर करें