बीजापुर: जिला पुलिस बल, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के संयुक्त अभियान में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आ रही है। यह मुठभेड़ पामेड़ थानाक्षेत्र के कोमटपल्ली के जंगलो में हुआ है। इस मुठभेड़ की पुष्टि एसपी कमललोचन कश्यम ने की है। संयुक्त टीम कोमटपल्ली, गादीगुड़ा, धरमावारम की ओर निकली थी। अभियान से वापसी के दौरान संयुक्त टीम को कोमटपल्ली से माओवादियों का डम्प बरामद किया गया।
मिली जानकारी के इस मुठभेड़ कम से कम 3 नक्सली घायल हुए हैं। पुलिस जवानों को घटनास्थल पर खून के मिनशान मिले हैं। जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी भाग खडे़ हुए। घटनास्थल से पुलिस को नक्सली साहित्यवर्दी, दवाइयां, एसएलआर का राउंड, खाली खोखे बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है।