दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में मारे गए अपने नक्सली साथियों की याद में मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली उनकी याद में स्मारक भी बना रहे हैं। ऐसे में गुनियापाल के पास नक्सली पोडिया के बनाए स्मारक को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। डीआरजी और किंरदुल थाने के जवानों ने बताया कि स्मारक के पास कुछ पर्चे भी रखे गए थे। इस घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी डाॅ अभिषेक पल्लव ने की है।
आपको बता दंे कि आज से नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। बीजापुर के तोयनार थाने के गुमनेर जंगलों में भी माओवादी कैंप पर फोर्स ने हमला किया है। हमले से घबराकर नक्सली भाग खड़े हुए हैं। पुलिस को मौके से 3 टेंट, 10 पिट्ठू, 1 कुकर बम, कुछ दवाइयां, माओवादी साहित्य, दैनिक उपयोग के मिले हैं। यहां फोर्स की सर्चिंग जारी है।