JAGDALPUR | IPL खाईवाल चढ़ा पुलिस के हत्थे, 15 लाख का सट्टा पकड़ाया

सोहेल रजा
जगदलपुर।
 कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आईपीएल 20-20 मैच में रुपयों का दांव लगवाकर सट्टा खिलाने वाले एक खाईवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगद रुपयों समेत लाखों रुपयों के सट्टा-पट्टी की पर्चियां बरामद की हैं।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धरमपुरा में स्थित एचपी गैस एजेंसी के पास एक युवक मोबाईल के माध्यम से आईपीएल मैच में रुपयों का दांव लगवाकर सट्टा खिलाने का काम कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन करते हुए मौके पर दबिश दी।
इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके पर से यशवंत नाहटा (34) निवासी धरमपुरा 1 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को सट्टा-पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 हजार रुपये नगद, 4 मोबाईल फोन और लगभग 15 लाख रुपयों की सट्टा दृ पट्टी की पर्चियां बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

खबर को शेयर करें