Gariyaband | पूरी तरह से जली कार में मिली जली हुई लाश, हत्या या हादसा की जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद: उदंती नदी के आगे एक कार राख के ढेर में तब्दील हुई मिली। उस कार में चालक की लाश भी मिली है जो पूरी तरह से जल चुकी है। जब सुबह ग्रामीणों ने कार को जली अवस्था में देखा तो पुलिस को खबर की। पुलिस ने मौके पर पहुंच जायजा लिया। कार सड़क के नीचे उतरी हुई है। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया में दुर्घटना मान रही है।

थाना प्रभारी भगत ने बताया कि देखकर ऐसा लगता है कि मोड़ में साइड देते हुए कार अनियंत्रित हुई होगी और सड़क के नीचे उतर गयी। टकराहट जोरदार हुई इसलिए कार में आग लग गयी। कार लाॅक होने की वजह से व्यक्ति बाहर नहीं निकल पाया होगा। पुलिस ने बताया कि हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि जिस व्यक्ति की लाश जली हालत में मिली है वह ड्राइवर साइड की बजाय बाजू की सीट पर नजर आ रही है।

कार चूंकि पूरी तरह से जल चुकी है इसलिए नंबर प्लेट के अलावा कोई चीज नहीं बची है। नंबर से जो डिटेल मिली है, उसके अनुसार हर्ष सोम के नाम से रजिस्टर्ड है और वह दुर्ग जिले की है। होंडा सिविक कार का 2006 का रजिस्ट्रेशन है।

खबर को शेयर करें