रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर निवास में आज छत्तीसगढ़ का तिहार पोला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सीएम ने अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ भगवान शिव, नांदिया बैला और जाता-पोरा की पूजा अर्चना की और भगवान से प्रदेश के खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री निवास को पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी संस्कृति रंग में सजाया गया । छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, चीला, माल पुआ का विशेष इंतज़ाम किया गया है ।
सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को पोला और तीजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। पोला तिहार मनाने सीएम हाउस में राज्य सभा सांसद मती छाया वर्मा, फूलोदेवी नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री मती अनिला भेंड़िया, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह और शकुंतला साहू, विधायक मोहन मरकाम, अनिता योगेन्द्र शर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, पूर्व सांसद मती करूणा शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि और माताएं-बहनें उपस्थित थीं।