नई दिल्ली: 16 जनवरी से प्रस्तावित कोविड वैक्सीनेशन के ठीक पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राजयों के मुख्यमंत्री के साथ आज चर्चा कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस मीटिंग में टीकाकरण कार्यक्रम के रोडमैप और चुनौतियों के विषय में बात की जाएगी। मुख्यमंत्रियों ने भी इस चर्चा में हिस्सा लेने और अपने राज्यों की डिमांड के बारे में लिस्ट तैयार कर ली है।
शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना वैक्सीन को लेकर हुए डाई रन और आवश्यकताओं के विषय में बात कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम छत्तीसगढ़ के लिए फ्री कोरेाना वैक्सीन की मांग कर चुके हैं, ऐसे में वह मीटिंग में इस विषय पर अपनी बात रखेंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि पीएम के साथ मुख्यमंत्रियों की चर्चा में टीकाकरण के खर्च पर सवाल किया जा सकता है। सभी राज्य जनता के लिए फ्री वैक्सीन चाहते हैं और वह केन्द्र से इस टीके का खर्च उठाने की बात कह सकते हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक कहा है कि स्वास्थय कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को ही मुफ्त टीका लगाया जाएगा।