रायपुर : इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर ओर पॉलीटेकनीक के लिए कॉलेज में प्रवेश लेने की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने आज विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. जारी तारीख के मुताबिक पीईटी की परीक्षा के लिए आवेदन 17 मार्च को भरा जाएगा. इसकी अंतिम 12 अप्रैल है और परीक्षा 8 मई शुक्रवार को होगी.