रायपुर: बैंक कर्मी ने पैसे गिनने के बाद काउंटर पर रखा था, उसी समय एक युवक कैश काउंटर पर आता है। वह अपना बैग निकालने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है। इसी बीच बैंक कर्मी की नजर थोड़ी देर के लिए कैश पर से हटती है और युवक बड़ी सफाई से ढाई लाख रूपये को लेकर चला जाता है। ये मामला एसबीआई बैंक के जयस्तंभ चैक का है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
मामला मौदहापारा थाना का है टीआई यदुमणि सिदार ने बताया कि बैंक द्वारा शिकायत दर्ज की गयी है कि अज्ञात व्यक्ति ने कैश काउंटर पर रखे ढाई लाख रूपये पार कर किए हैं। सूचना मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखा गया, जहां आरोपी काउंटर के पास ही खड़ा था। इस मामले में जांच की जा रही है।