रमेश गुप्ता / दुर्ग: पाटन के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली है। पिता पुत्र की लाश एक ही फंदा में झूलते मिली है,वहीं समीप में एक पैरावट में पत्नी व उनकी दो बेटियों के तीन शव मिले है।पैरावट में मिले तीन शव पत्नी व उनकी दो बेटियों की होने की संभावना जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना निवासी राम बृज गायकवाड़ पिता रंगु राम 55 वर्ष एवं उसके पुत्र संजू गायकवाड़ एक ही रस्सी में झूलते मिले। मौके पर उनकी पत्नी जानकी बाई और दोनो पुत्री ज्योति गायकवाड़ एवं दुर्गा गायकवाड़ के नही होने पर जो लाश पैरावट में है उसे उसकी पत्नी और दोनो बेटियों की होने की आशंका जताई जा रही है। पैरावट में जो लाश है उसे तार से बांधा गया है। पुलिस को आशंका है कि पत्नी व दोनों बेटियों की पहले हत्या हुई और बाद में पिता पुत्र ने फांसी लगाई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।