रायपुर: कांग्रेस के युवा नेता और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। विकास उपध्याय को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है साथ ही उन्हें असम का प्रभारी सचिव बनाकर वहां की जिम्मेदारी दी गयी है।
आपको बता दें कि विकास उपाध्याय ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत को हराकर रायपुर पश्चिम से जीत दर्ज की थी। उनकी गिनती कांग्रेस के अच्छे युवा नेताओं में की जाती है। काॅलेज समय से ही राजनीति में सक्रिय विकास युवााओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वे एनएसयूआई में भी कई बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनके अच्छे कामों को देखते हुए संसदीय सचिव बनाया गया। अब राष्ट्रीय स्तर पर भी वे अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।