RAIPUR | ऑटो में बैठकर सड़कों पर निकले संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, ये थी वजह

रायपुर: कोरोना संक्रमण को हराने के लिए प्रशासन हर तरह से प्रयास कर रहा है। कोरोना के खतरे को कम करेन के लिए वैक्सीन लगाना जरूरी है और यही जागरूकता का संदेश देने आज संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ऑटो में बैठकर सड़कों पर निकले। हाथ में माइक थामे वे कहते रहे- कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है।

विकास उपाध्याय ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बहुत जरूरी है। छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन में देश में आगे चल रहा है और लोग भी खुद से आगे आकर वैक्सीन लगा रहे हैं। कई लोगों ने विधायक के सामने अपनी समस्याएं भी रखी। विकास उपाध्याय ने लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का भी अनुरोध किया।

खबर को शेयर करें