पेरिस ओलंपिक-2024 | हॉकी टीम के अहम सदस्य और मध्यप्रदेश पुलिस के DSP विवेक सागर प्रसाद को मिला 01 करोड़ रुपए का इनाम

भोपाल: पेरिस ओलंपिक-2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली इंडियन हॉकी टीम के प्लेयर विवेक सागर प्रसाद की खूब वाहवाही हो रही है. उन्होंने टीम को मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टीम के अहम सदस्य विवेक सागर प्रसाद मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. विवेक सागर मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी ( DSP ) हैं.

टीम की शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विवेक सागर से फोन पर बात कर उन्हें जीत की बधाई दी. मध्यप्रदेश सरकार ने विवेक सागर को 01 करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा 

“जिस लगन और परिश्रम से टीम ने देश को गौरवान्वित किया है, वह प्रशंसनीय है

हॉकी टीम की जीत में चमके एमपी के लाल

टोक्यो ओलंपिक की ब्रांज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक-2024 में शानदार खेल दिखाया है. इस मैच में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने का कारनामा 52 साल बाद दोहराया है. इस मैच में मध्यप्रदेश के इटारसी के विवेक सागर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. गोल्ड मेडल जीतने का लक्ष्य लेकर गई हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से हार गई थी, इसके बाद ब्रांन्ज मैडल के लिए हुए मुकाबले में इंडिया ने स्पेन को धूल चटाई है.

ये भी पढ़ें :-  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा का रिजल्ट (MPPSC exam result) घोषित, दीपिका टॉपर, महिलाओं ने बाजी मारी, लिस्ट यहां देखें
खबर को शेयर करें