बेंगलुरू: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में एक महिला ने आरोप लगाया था कि जोमैटो के फूड डिलवरी बाॅय ने खाना कैंसल करने पर उन्हें पंच मारा था। जिसके बाद डिलवरी बाॅय ने भी अपना पक्ष रखा था। सोशल मीडिया में अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। कुछ लोग महिला के समर्थन में खड़े हैं तो कुछ डिलवरी बाॅय को सही बता रहे हैं। अब इस मामले में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने ट्वीट कर जोमैटो से मामले की सच्चाई तक जाने की अपील की है।
परिणीति ने ट्वीट कर कहा- जोमैटो इंडिया। प्लीज सच का पता लगाएं और बताएं। अगर वो व्यक्ति बेकसूर है बेगुनाह है (जो कि मुझे लगता है) तो प्लीज हमें उस महिला को सजा दिलाने में मदद करें। ये अमानवीय, शर्मनाक और दिल तोड़ देने वाला है। प्लीज मुझे बताएं कि मैं कैसे आपकी मदद कर सकती हूं? परिणीति की इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने उन्हें सराहा और परिणीति की प्रशंसा भी की।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हितेशा चंद्राणी नाम की महिला ने सोशल मीडिया मंे एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होने आरोप लगाया कि डिलवरी बाॅय ने आर्डर कैंसर करने पर मुक्का मारकर उन्हें जख्मी कर दिया था। यह वीडियो काफी वायरल हुआ और पुलिस ने डिलवरी बाॅय कामराज को हिरासत में ले लिया।
वहीं कामराज ने पुलिस को बताया कि महिला ने पहले तो देर से आने पर उसकी चप्पलों से पिटाई की। जब उसने बचाव में हाथ उठाया तो महिला को अपनी ही अंगूठी से नाम पर चोट लग गयी। जब डिलवरी बाॅय का बयान सामने आया तो लोग दो भागों मंे बंट गए।