रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए 2020-21 के लिए समय सारिणी घोषित कर दी है। ये समयसारिणी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.prsu.ac.inपर देखी जा सकती है।
कुलपति के एल वर्मा ने बताया कि ये सालाना परीक्षा है। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। परीक्षा केन्द्रों यानी महाविद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाएं मिल जाएंगी। जो नियम सेमेस्टर परीक्षा के लिए लागू होते हैं, वहीं इस परीक्षा के लिए होंगे। 15 जून से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। 18 अलग-अलग विषयों के तीनों वर्षों के लिए समय सारिणी जारी की गयी है। मास्टर डिग्री प्रायवेट, स्नातक रेगुलर के लिए आयोजित परीक्षा में 144 महाविद्यालय, 29 अध्ययन शालाएं के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।