गरियाबंद: प्रशासनिक स्तर के बाद बीईओ की ओर से विकासखंड स्तर पर आदेश जारी किया गया है जिसमें सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से कराने कहा गया है। इसका मकसद सिर्फ इतना है कि शिक्षक या अन्य कर्मचारी के माध्यम से कोरोना संक्रमण बच्चों तक न पहुंचे।
वैसे तो प्रदेश में कोरोना के कारण सभी स्कूल बंद है लेकिन पढई तुंहर द्वार व मोहल्ला क्लास के माध्यम से शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन व ऑफलाइन पढ़ा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई भी लापरवाही बरतना नहीं चाहती। कुछ दिनों पहले मोहल्ला क्लास में पढ़ रहे बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली थी, जिसके बाद जिले से अहतियात के तौर पर यह कदम उठाना मुनासिब समझा।
आदेशानुसार 23 अक्टूबर से शिक्षकों के कोरोना टेस्ट के निर्देश जारी किये गये हैं। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में स्थित 79 स्कूलों में 23 अक्टूबर से 28 नवंबर तक सभी शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।