रायपुर: सदन के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है जबकि एक प्रश्न पर पूरा प्रश्नकाल ही निकल गया, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेर कर रख दिया। हंगामा इस कदर बढ़ा कि पहले क़रीब दस मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की गई और उसके बाद जबकि शून्यकाल शुरु हुआ हंगामा बदस्तुर जारी रहा और सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इसके पहले विधानसभा अध्यक्ष महंत ने व्यवस्था दी ” आज के ध्यानाकर्षण कल रखें जाएँगे”
कार्यसूची के अनुरुप सदन के पटल पर पत्र और प्रस्ताव रखे गए और उसके ठीक बाद कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।