राजनांदगांव। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पीए ओपी गुप्ता पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाने वाली किशोरी परिजन के साथ लापता होने की खबर आ रही है। पीड़िता के ताऊ ने एसपी को पत्र लिखकर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
इसके अलावा उन्होंने इस अपहरण को किसी बड़े घटना के तहत षड्यंत्र बताया है। किशोरी के ताऊ ने राजनांदगांव पुलिस अघीक्षक को चिट्ठी में बताया कि- पीड़ित किशोरी के साथ उसके माता-पिता के साथ छोटे भाई का 4 मार्च से कहीं पता नहीं चल रहा है। उनके किसी रिश्तेदार के घर होने की भी जानकारी नहीं मिल रही है।
उन्होंने पत्र में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पीए ओपी गुप्ता द्वारा मेरी भतीजी को पढ़ाने के लिए रायपुर में रखा गया था, जहां उसे यौन प्रताड़ना के साथ अनेक प्रकार से प्रताड़ित करने के साथ दुष्कर्म की भी किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। इसकी उनकी भतीजी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर ओपी गुप्ता के विरुद्ध 376 एवं पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया था।