दंतेवाड़ा: कुआकोंडा थाना क्षेत्र डुवालीकारका की पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए आईईडी विस्फोटक और अन्य सामग्रियों को पुलिस जवानों ने बरामद किया है। मौके पर कोई नक्सली नहीं मिला लेकिन ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इन सामग्रियों को छिपाकर रखा गया था। एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात जवानों को ग्रामीणों ने सामान छुपाने की सूचना दी थी। जिसके बाद डीआरजी के जवान मौके के लिए रवाना हो गए। पहाड़ी पर सर्चिंग के दौरान दुलिकरका और धनिकरका के बीच रखा गया विस्फोटक और अन्य सामान को जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया।
ये समान हुआ बरामद
बरामद सामान में 5 किलो आईईडी टिफिन बम- 2, पाइप बम-4, इलेक्ट्रिक वायर- 50 मीटर, बैटरी- 2, घुंघरू- 2, कैमरा और फ्लश लाइट-1, सीएनएम, कपड़ा- 2 जोड़ी, डफली- 1 और प्रेशर सीरिज बॉक्स-1 बरामद किया है। सभी सामान जब्त कर टीम कैंप लौट आई है।