रायपुर: 40 दिनों से कृषि कानून के खिलाफ हमारे अन्नदाता दिल्ली में बैठे हुए हैं। प्रदेश के किसान भी उन्हें अपना समर्थन देने दिल्ली जा रहे हैं, ये अच्छी बात है- उक्त बातें सीएम भूपेश बघेल ने उस समय कही जब वे मोतिमपुर के लिए रवाना होने वाले थे। सीएम ने कहा कि समर्थन मूल्य की वजह से ही किसान आज धरना देने पर मजबूर हो गया है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य से अधिक पर धान खरीदी कर रही है। बावजूद इसके भाजपा यहां आंदोलन की बात कर रही है। हमने पहले भी कई बार कहा है कि भाजपा को किसानों की इतनी ही चिंता है तो वह केन्द्र से प्रदेश के किसानों के लिए बात क्यों नहीं करती?
कर्मचारियों के वेतनवृद्धि पर सवाल किए जाने पर सीएम ने कहा कि मैंने हाल ही में संविलियन हुए शिक्षाकर्मियों के संबंध में यह बात कही थी। कर्मचारियों के लिए सरकार ने निर्णय ले लिया है। कर्मचारियों को जनवरी से वेतनवृद्धि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।