मेरठ: इंसान और जानवर का प्रेम जग जाहिर है। कुछ जानवर तो इंसान के बेहतरीन दोस्त भी बन जाते हैं। पर मेरठ से एक अजीबो-गरीब प्रेम सामने आ रहा है। जहां एक शख्स ने लावारिस कुत्ते की मौत पर न केवल उसका बैंड बाजे के साथ अंतिम संस्कार किया बल्कि उसके लिए तेरहवीं और शोक-सभा भी रखी।
आप हैरान हो रहे होंगे कि आखिरकार लावारिस कुत्ते की तेरहवीं कौन करता है। आपको बता दें कि तेरहवी में कई लोगों ने भोज भी किया और उसकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।
घर में लगाई फोटो
इस शख्स ने उस लावारिस कुत्ते की फोटो फ्रेम करा कर अपने घर में लगा ली है और उसकी याद अभी भी इस शख्स के दिल में बसी हुई है। आपने अक्सर इंसानों की मोहब्बत में दीवानगी तो लोगों में देखी होगी, लेकिन कोई जानवरों से भी इस तरह की मोहब्बत करेगा ये कम ही देखने को मिलता है।