रायपुर: भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई नहीं होने के कारण एक अधिकारी ने कलेक्टर ने खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। उसने विभाग से जुड़े भ्रष्टाचार को लेकर जांच का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा था, जिस पर कलेक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद कलेक्टर ने खिलाफ अधिकारी धरने पर बैठ गया है।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले का आरोप है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और रेडी टू ईट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। कन्यादान योजना की उपहार खरीदी में 20 लाख और रेडी टू ईट में 10 लाख की गड़बड़ी की गयी है। जिसके लिए जांच का प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा गया था, पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
अधिकारी द्वारा ही कलेक्टर ने खिलाफ धरने पर बैठने से प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मच गया है।