RAIPUR | कांग्रेस विधायकों के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी, वेब पोर्टल के दो मालिक गिरफ्तार

रायपुर: कांग्रेस विधायकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी। इस मामले में पुलिस ने दो मालिक मधुकर दुबे और अवनीश पलिवार को गिरफ्तार किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियांे के खिलाफ वसूली, भ्रामक जानकारी समेत गैरजमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। वेबपोर्टल में भ्रामक खराब प्रकाशित करने को लेकर रामानुजगंज MLA बृहस्पत सिंह ने एक अपराध दर्ज कराया जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 528 की धारा 504, 505 (1) (B) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

वह रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर IPC की धारा 189, 384 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।पत्रकार मधुकर दुबे की पत्नी अर्चना दुबे को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। मामले में जांच जारी है। पुलिस ने संचालक के पास से लेपटॉप, मोबाइल भी जब्त किया है। 

खबर को शेयर करें